Home State अच्छी खबर :पटना AIIMS में तीन बच्चो को दिया गया कोवाक्सिन का...

अच्छी खबर :पटना AIIMS में तीन बच्चो को दिया गया कोवाक्सिन का पहला डोज़ ,कोई साइड इफेक्ट नहीं ,सभी बच्चे पूर्ण स्वस्थ ।

vaccine trial on children

पटना एम्स में बच्चों के टीका के ट्रायल का पहला डोज तीन बच्चों को लगाया गया है। तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। एम्स को कुल 80 बच्चों पर ट्रायल का लक्ष्य दिया गया है। 
एम्स में कोवैक्सीन टीके का ट्रायल चल रहा है। 28 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है। स्वेच्छा से 108 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 15 बच्चों का क्लीनिकल परीक्षण किया गया तो 3 को ट्रायल के लायक पाया गया। 

इन तीन बच्चों को 1 जून यानी मंगलवार को टीका दिया गया है। ये तीनों 12 से 18 साल की आयु के हैं और पटना के ही निवासी हैं। तीनों स्वस्थ हैं। किसी पर कोई दुष्प्रभाव नहीं देखा गया है। अस्पताल ने तीन बच्चों के माता-पिता को एक डायरी दी है और उनसे उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने को कहा है। अगर इस दौरान बच्चों को कोई भी दिक्कत होती है तो उन्हें फौरन पटना एम्स से संपर्क करने को कहा गया है।

28 दिन बाद दी जाएगी दूसरी डोज
तीनों बच्चों को 28 दिन के अंतराल के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी। एक बार उनका टीकाकरण पूरा हो जाने पर टीके के किसी भी दुष्परिणाम के लिए बच्चों की पूरी तरह से जांच की जाएगी। पटना एम्स ने बच्चों को उनकी उम्र के आधार पर ट्रायल के लिए तीन समूहों में बांटा है। ये तीन आयु वर्ग 2-5 साल, 6-12 साल और 12-18 साल हैं।

Exit mobile version