बिहार-झारखण्ड हाईवे के बिच एक बड़ी दुर्घटना घटने का केस सामने आई है। झारखण्ड के रामगढ़ व बिहार के बोकारो मार्ग पर चितरपुर मुरुबन्दा नाम के पुल के समीप की यह घटना है। बुधवार की सुबह करीबन सवा आठ बजे एक कार और बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि कार और बस दोनों में बुरी तरह आग लग गई। और कार में बैठे 5 लोगो की वहीं आग में जल कर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कार में जिन लोगो की मौत हुई वह सभी एक ही परिवार के थें। दरअसल पटना का रहने वाला वह परिवार रजरप्पा मंदिर में पूजा कर वापस पटना लौट रहे थे। वहीं दूसरी ओर झारखण्ड के धनबाद जिले से रांची को बस लौट रही थी। इसी बिच अचानक कार की सड़क के एक मोड़ पर जाकर संतुलन बिगड़ गई और सीधे बस से जा टकराई। दोनों गाडि़यां अपनी पूरी रफ्तार में थीं, टक्कर जोरदार होने के चलते आगे से आधी कार बस के नीचे फंस गई थी। और तो और बस ने करीबन 10 मिनट तक उस वैगेन-आर कार को कुछ दूर घसीटते ले गई। इसी बिच दोनों गाड़ियों में आग भी लग गई थी। जिसके चलते कार सवार उन 5 लोगो के बचाव का कोई मौका नहीं मिल पाया। अंतत: कार में सवार वह सभी अंदर जिंदा ही जलने लगे और सभी की घटना स्थल पर मौत हो गई।दूसरी ओर बस में कुल 20 यात्री थे, जिनमें से किसी की मौत नहीं हुई है। बस सवार सभी सुरक्षित पाए गए है।