Home State बिहार शिक्षक नियोजन में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, 600 से अधिक अभ्यर्थियों के...

बिहार शिक्षक नियोजन में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, 600 से अधिक अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट पाए गए नकली।

goverment teachers

बिहार में फिलहाल प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया जारी है। यह नियोजन कार्य राज्य में 94 सीटों के लिए लम्बे वक़्त से चल रही है। इस बिच कुछ न कुछ परेशानियाँ व दिक्कतो के चलते वक़्त इस कार्य का वक़्त और भी बढ़ता जा रहा है। समय बढ़ने का कारण अनेक है, जिनमे से बार-बार सामने आ रही गड़बड़ी और शिक्षकों के सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा सबसे एहम है।

इस बार छठे चरण की शिक्षक बहाली में बिहार के कई शिक्षकों ने अपना नामांकन कराया था। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर नियोजन इकाइयों द्वारा 49,348 चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र अपलोड किए गए थें। जिनकी जांच चलाई गई तो भारी संख्या में फर्जीवाड़ा के मामले सामने आए। अब तक 64 प्रतिशत अभियार्तियों के सर्टिफिकेट की जांच हो गई है। जिनमे से करीबन 632 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। क्यूंकि इन अभ्यर्थियों के सभी सर्टिफिकेट फ़र्ज़ी व गलत प्रकार से बनाए गए थे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने उन सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ सीधे-सीधे FIR करने का आदेश जारी कर दिया है।

राज्य के 38 जिलों में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को पोर्टल पर अपलोड करवाए गए थे।अपलोड होने के बाद से सटिफिकेट के क्रॉस चेकिंग के दौरान ही इतनी बड़ी मात्रा में फर्जीवाड़ा सामने आई हैं। जिनमे से नालंदा से 63, बक्सर से 121, सारण से 23, नवादा में 42 और बेगूसराय से अब तक 19 चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड होते ही फर्जी साबित हो गए। जिन चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी निकले हैं उन सभी पर सरकार सख्त कार्रवाई करने के फ़िराक में है।

Exit mobile version