प्रदुषण की समस्या ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि पुरे विश्व के लिए एक गंभीर विषय है। हर मानव चाहता है की वो साफ़ और शुद्ध हवा में सांस ले लेकिन वही इंसान दूसरी तरफ प्रकृति को हानि भी पहुँचा रहा है। पिछले कई वर्षों से भारत में प्रदुषण एक बड़ा मुदा रहा है। सरकार ने इससे निबटने के लिए कई कदम भी उठाये है। इसी कड़ी में बिहार सरकार ने भी नयी पहल की है। बिहार सरकार पटना में गंगा किनारे ग्रीन बेल्ट बनाने की तयारी में है।
पर्यावरण एवं जल वायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा की राज्य सरकार पटना में प्रदुषण के स्तर को काबू में करने के लिए राज्य सरकार गंगा के किनारे घने चंदवा के पेड़ों के साथ एक हरित पट्टी विकसित की करने की तैयारी में है। यह ऐलान शुक्रवार को एम्बियंट पार्टिकुलेट मैटर (दोपहर)-2021 के लिए सोर्स अपॉइंटमेंट स्टडी की रिपोर्ट को जारी करते वक्त किया गया। मंत्री ने कहा की गंगा के तट पर वृक्षपण करने से धूल से होने वाले प्रदुषण को कण्ट्रोल करने में मदद मिलेगी।
समारोह में ईएफसीसी विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह भी मौजूद थे। अध्ययन विमोचन समारोह को संबोधित करने वाले अन्य लोगों में बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (बीपीसीबी) के अध्यक्ष डॉ एके घोष, टेरी के आर सुरेश, एडीआरआई के पी घोष और बीपीसीबी के सदस्य सचिव एस चंद्रशेखर शामिल थे।