Home State बिहार को आवंटित हुई चार मिनरल ब्लॉक,इससे बदल जाएगी पुरे प्रदेश की...

बिहार को आवंटित हुई चार मिनरल ब्लॉक,इससे बदल जाएगी पुरे प्रदेश की अर्थव्यवस्था।

bihar economy boost 4 mineral block alloted

बिहार के भू विभाग के मंत्री जनक राम ने कहा की बिहार को आवंटित चारो मिनरल ब्लॉक को नीलम करेंगे। नीलामी के बाद यहाँ खनन का काम होगा जिससे की पुरे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर निकल के आएँगे। इससे बिहार की अर्थव्यवस्था को नयी उड़ान मिलने की उम्मीद हैं।

दरअसल कल दिल्ली में हुई राष्ट्रिय खनन मंत्रालय की बैठक में देश के कई राज्यों में Unlocking Potential of Mineral Exploration के तहत मिनरल ब्लॉक आवंटित हुए हैं। जहाँ बिहार को कुल चार मिनरल ब्लॉक आवंटित हुए हैं। ये ब्लॉक गया ,सासाराम ,औरंगाबाद को आवंटित हुए हैं। औरंगाबाद और गया जिले में पोटाश ,सासाराम में निकल क्रोमियम के भण्डारण आवंटित हैं। ये तमाम जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार के खनन एवं कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बिहार के मंत्री जनक राम को तीनो जिलों में आवंटित चारो ब्लॉकों का बुकलेट सौपा हैं। इसे लेने के लिए दिल्ली के खान मंत्री सहित विभाग के सभी अला अधिकारी मौजूद थे।

इसे लेने के बाद बिहार के मंत्री जनक राम और सभी आला अधिकारी काफी उत्साहित थे और उन्हें पूरी उम्मीद है की इससे बिहार में नए रोजगार के कई अवसर विकसित होंगे और इससे बिहार की अर्थव्यवस्था को नया आयाम मिलेगा। इन्होने कहाँ की सर्वे और खनन में बिहार में काफी मात्रा में पोटास और निकल पाए गए हैं ,जो की पुरे प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। इससे रोजगार बढ़ेगा और देश के प्रधानमंत्री ने जो अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचने का जो सपना देखा है उसमे बिहार बहुत अहम् भूमिका निभाएगा।

Exit mobile version