Home State जेडीयू ने लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों की व्यवस्था को किया खत्म ।

जेडीयू ने लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों की व्यवस्था को किया खत्म ।

jdu meeting

जेडीयू ने अपने संगठन में आज बड़ा बदलाव किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक कर, जेडीयू में सांगठनिक बदलाव करते हुए लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। पार्टी ने सभी जिलों में दो प्रभारियों की नियुक्ति की है और इस की लिस्ट भी जारी कर दी है।

जिला प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह हर महीने तय समय पर अपने प्रभारी जिले का दौरा करें और वहां संगठन के कामकाज की समीक्षा करें। समीक्षा करने के बाद प्रभारी, फीडबैक को प्रदेश अध्यक्ष को दें और फिर यह राष्ट्रीय नेतृत्व तक ले जाए।

अब हर जिले में दो प्रदेश पदाधिकारियों को प्रभारी बनाया गया है। इस लिस्ट में शामिल प्रमुख नामों की बात करें तो पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह को बाढ़ जिले का प्रभारी बनाने के साथ-साथ, धर्मेंद्र सिंह को भी बाढ़ का प्रभारी बनाया गया। आपको बता दें की पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा और रजिया कामिल अंसारी को कैमूर का प्रभारी बनाया गया है।

पूर्व मंत्री अजीत चौधरी को औरंगाबाद का और पूर्व विधायक ललन पासवान को गया जिले का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पूर्व विधायक डॉ रणविजय सिंह को जमुई का प्रभारी बनाया गया है।

Exit mobile version