Home State RSS प्रमुख मोहन भागवत सात दिवासीय बिहार दौरे के तीसरे दिन पटना...

RSS प्रमुख मोहन भागवत सात दिवासीय बिहार दौरे के तीसरे दिन पटना में पूजन करेंगें

Mohan Bhagwat

Report by Manisha:

गुरुवार 11 फरवरी की सुबह 10 बजे आरएसएस प्रमुख पटना एम्स के नजदीक पश्चिम केशव नगर में प्रारंभ होने वाले सेवा सदन का भूमि पूजन करेंगे और रात में पटना स्थित विजय निकेतन में ही विश्राम करेंगे। इसके पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ दो बैठकों की थी। बता दे पहले सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। दूसरे सत्र में संघ की प्रेरणा से चलने वाली गतिविधियों यथा पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, सामाजिक सदभाव, ग्राम विकास, गो विकास व संवर्द्धन; के प्रांत स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की।

पर्यावरण के उपयोगिता को रेखांकित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार हो जायें। इसके लिए उन्होंने कुछ कार्यों को विशेष रूप से करने की महत्ता बताई। दूसरी और जल संरक्षण, हरियाली बढ़ाने पर जोर और सिर्फ एक बार उपयोग में लाये जाने वाले प्लास्टिक के उपयोग को छोड़ने की बात कही। संघ प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने घरों में हरियाली बढ़ाने के बारे में नियमित विचार करें। छोटे-छोटे गमलों में भी पौधें लगायें और आस-पास के पौधों एवं वृक्षों के संवर्द्धन पर भी ध्यान दें।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पूर्वी क्षेत्र कार्यवाहक मोहन सिंह ने बताया कि संघ प्रमुख 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे और 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर के ही औराई स्थित जैविक कृषि पर आधारित प्रकल्प को देखने जाएंगे। मोहन सिंह ने बताया कि इसी दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के नजदीक बने संघ कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे और वापस पटना के लिए रवाना होंगे। पटना में संघ कार्यालय में रात्रि विश्राम करने के बाद मोहन भागवत 15 फरवरी को पटना से लौट जाएंगे।

Exit mobile version